आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा एम.एड. सत्र 2025–27 के दीक्षा-आरंभ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर एक सारगर्भित एवं फलदायी समूह चर्चा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं समन्वयक डॉ. राकेश कुमार, सहायक आचार्य, शिक्षा विभाग ने छात्रों को NEP-2020 के मूल स्वरूप, उद्देश्यों और इसके शैक्षणिक प्रभावों के बारे में सरल और स्पष्ट रूप से जानकारी दी। छात्रों ने नीति पर अपने विचार साझा किए और इसे भारतीय शिक्षा प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण सुधार के रूप में रेखांकित किया।
इस दौरान छात्रों की सक्रिय भागीदारी से चर्चा प्रेरक और ज्ञानवर्धक बनी, इस कार्यक्रम का संचालन ज्योति ठाकुर और ईशा चौहान ने किया। नव प्रवेशित छात्रों दिव्या, रितिका, निहारिका, पुष्पा, हिमानी, वर्षा, दिव्या शर्मा, अंकिता, आकृत कुमार, भूपेंद्र, निखिल, विक्की ठाकुर, सुषमा, प्रिया, पूजा और शबनम ने इसमें हिस्सा लिया। शोधार्थी मुक़ेश कुमार, कविता अहीर और ललित शर्मा भी उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। शिक्षा विभाग ने भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक आयोजनों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की, जिससे छात्रों की शैक्षणिक समझ और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दूरगामी प्रभावों की जानकारी बढ़ सके।











