उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया माता चिंतपूर्णी महोत्सव का शुभारंभ

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अंब के मेला ग्राउंड में दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय माता चिंतपूर्णी महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने पंडाल में स्थापित माता चिंतपूर्णी के पावन स्वरूप के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उपमुख्यमंत्री ने महोत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया।

इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महोत्सव अल्प समय में ही जन-जन का उत्सव बन चुका है और इसे प्रत्येक वर्ष भव्य रूप से आयोजित किया जाता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि महोत्सव के आयोजन में माता चिंतपूर्णी मंदिर के चढ़ावे का एक भी रुपया खर्च नहीं किया जा रहा, संपूर्ण व्यय हिमाचल सरकार वहन कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष महोत्सव के प्रथम संस्करण में ही इसे राज्यस्तरीय दर्जा देने की घोषणा की गई थी, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कार्यक्रम में उमड़े भारी जनसमूह पर खुशी जताई और महोत्सव की सफलता के लिए विधायक सुदर्शन सिंह बबलू की सराहना की। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए मिले जनसमर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी वर्ष कार्यक्रम को और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में विधायक विवेक शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान, डॉ. आस्था अग्निहोत्री, मृदु शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत राणा, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक अमित यादव, एसडीएम अंब सचिन शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे है।