कांगड़ा के प्रमुख मंदिरों के विकास को बनेगा मास्टर प्लान: डीसी हेमराज बैरवा

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला। कांगड़ा के प्रमुख शक्तिपीठों और सरकारी अधीन मंदिरों के समग्र विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने एनआईसी सभागार में आयोजित मंदिर न्यासों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए एनआईटी हमीरपुर के विशेषज्ञों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है, जो मंदिर परिसर के लिए विस्तृत मास्टर प्लान तैयार करेंगे। इसी प्रकार चामुंडा, ब्रजेश्वरी तथा डमटाल मंदिरों के लिए भी विशेषज्ञ एजेंसियों की सेवाएं ली जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें तथा भविष्य में रखरखाव को व्यवस्थित किया जा सके।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ब्रजेश्वरी धाम की वाण गंगा में शीघ्र ही आरती प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ज्वालामुखी के भैरव, अष्टभुजा एवं तारा देवी मंदिरों के रखरखाव के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और सभी प्रमुख मंदिरों में चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन लंगर बुकिंग और ऑनलाइन दर्शन की डिजिटल सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे पूजा-पद्धति में पारदर्शिता और गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मंदिरों के चढ़ावे व भंडारण कक्षों के रखरखाव की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने तथा मंदिर मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न हो। इस बैठक में मंदिर न्यासों द्वारा संचालित गौसदनों की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की गई और साथ ही मंदिर न्यासों में लंबित ऑडिट पैरास के शीघ्र निपटारे तथा मंदिर परिसरों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में एडीएम शिल्पी बेक्टा, एसडीएम ज्वालामुखी संजीव कुमार, एसडीएम इंदौरा, एसडीएम बैजनाथ, एसडीएम धर्मशाला तथा विभिन्न मंदिरों के अधिकारी उपस्थित रहे है।