विधायक कमलेश ठाकुर ने घियोरी में सुनीं जन समस्याएं, कई मांगों का मौके पर समाधान

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

देहरा। विधायक कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र की घियोरी पंचायत का दौरा कर स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को मौके पर ही संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और ग्रामीण मार्गों से जुड़े मुद्दे उठाए, जिनमें से कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया। विधायक ने कहा कि देहरा क्षेत्र की सभी पंचायतों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है और सड़क, पानी व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने घियोरी पंचायत में सामुदायिक उपयोग के लिए कम्युनिटी हॉल के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए तथा इसके लिए 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की गई।

इस दौरान उन्होंने बताया कि घियोरी बड्डल बीहण क्षेत्र में पीएचसी स्तर का पशु चिकित्सालय स्थापित करने के प्रयास जारी हैं, जिससे करीब 10–15 पंचायतों को लाभ मिलेगा और आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए बीहण में 150 पशुओं की क्षमता वाली गौशाला के निर्माण के लिए 30 लाख रुपये का प्रावधान करने की भी घोषणा की गई। जल शक्ति विभाग को निर्देशित करते हुए विधायक ने नाडोल टैंक की तुरंत मरम्मत और क्षेत्र के लिए नए जल भंडारण टैंक की योजना तैयार करने को कहा और ग्रामीणों की मांग पर भाटी गांव हेतु ओवरहेड टैंक का प्रस्ताव भी प्राथमिकता में शामिल किया गया है।

इसी तरह विधायक ने यह भी बताया कि स्टेट डिज़ास्टर मिटिगेशन फंड (SDMF) के तहत तालाबों के सौंदर्यीकरण की योजना चलाई जा रही है और घियोरी पंचायत के तालाब को भी इसमें शामिल किया जाएगा। तालाबों के चारों ओर पार्क, फुटपाथ, लाइटिंग तथा अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नैहरन पुखर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 70 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। विधायक ने यह भी बताया कि लंबी पुखर से जनौडच पंडित बेड़, हरिजन बेड़ व मुस्लिम बेड़ सड़क निर्माण के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि सुनेहत–बस्सी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत हो चुकी है, जिसके लिए 7 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। वार्ड नंबर 7 के विकास कार्यों के लिए 1.5 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं तथा देहरा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने हेतु सिंगल फेस लाइनों को थ्री फेस में बदलने का कार्य प्रगति पर है।

विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उनके देहरा दौरे के दौरान कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं रहेगा और सभी विभाग विकास कार्यों में पारदर्शिता तथा तेजी सुनिश्चित करें, इससे पूर्व घियोरी पंचायत पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक कमलेश ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस कार्यक्रम में वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता बालेश शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल चौधरी, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता परमजीत सलौहता, पंचायत प्रधान, विभिन्न राजनीतिक प्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।