सरकार के तीन साल के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शिमला में समीक्षा बैठक का आयोजन

0
6

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । हिमाचल प्रदेश सरकार के 11 दिसंबर 2025 को तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर मंडी में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला शिमला से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे।

 

इस सम्बन्ध में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने वीरवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में फैसला लिया गया कि एचआरटीसी की बसों के माध्यम से लाभार्थियों को आने जाने की व्यवस्था रहेगी। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करके उन्हें राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ले जाने की पूरी व्यवस्था की जाए। इसके लिए सभी विभाग अपने-अपने लाभार्थियों की सूची तैयार कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि जिला के सभी एसडीएम शुक्रवार को अपने-अपने स्तर पर लाभार्थियों की व्यवस्था को लेकर विस्तृत बैठक करके प्रारूप तैयार करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दिव्यांशु सिंगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
-०-