जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन, रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाले सैलानी

0
1

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला ।  आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर आज यहां जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान जमीन से लगभग 100 मीटर ऊपर रोपवे की ट्रॉली में फंसे लोगों को रस्सी के माध्यम से उतारा गया। मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड के जवानों और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल सुबह 11 बजे शुरू हुई।
मॉक ड्रिल की अगुवाई कर रही अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कारगर साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि रोपवे में स्थानीय लोग या सैलानी फंस जाते हैं तो उस स्थिति में किस तरह से उनका रेस्क्यू किया जाना है, इसी संदर्भ में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
-०-