14.35 करोड़ की महत्वपूर्ण सिंचाई योजना से जुड़ेगी बढ़ाल पंचायत रोहित ठाकुर

0
86
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
जुब्बल ।  सरहाना गाँव बढ़ाल पंचायत का एक महत्वपूर्ण गाँव है और न केवल सरहाना बल्कि पूरी बढ़ाल पंचायत से ही उनका एक भावनात्मक और पारिवारिक सम्बन्ध है। इस दृष्टिकोण से वह सदैव ही यहाँ के विकास हेतू तत्पर रहते हैं। पिछले 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान पूरे विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ बढ़ाल पंचायत में भी सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है, जिसके अंतर्गत पूरी पंचायत के गाँवो को पक्की सड़कों के साथ जोड़ा गया है।
इसके अतिरिक्त पेयजल की आपूर्ति को सुचारु और सुनिश्चित बनाने हेतू एक महत्वपूर्ण सिंचाई योजना से भी बढ़ाल पंचायत को जोड़ा जा रहा है, जिसके अंतर्गत 14 करोड़ 35 लाख रूपये व्यय किये जाएंगे और पंचायत के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरहाना के साथ-साथ पूरी बढ़ाल पंचायत से सदैव ही उन्हें सहयोग और आशीर्वाद मिलता है जिसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं।
अपने कार्यक्रम के अगले चरण में शिक्षा मंत्री राजकीय चिकित्सालय जुब्बल पहुंचे जहां पर उन्होंने चिकित्सालय में चल रही गतिविधियों का निरीक्षण किया। अस्पताल के अधिकारियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल जुब्बल एक बड़ा चिकित्सा संस्थान है और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के उदेश्य से इस अस्पताल में कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जुब्बल में इस समय विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिससे कि स्थानीय नागरिकों को लाभ हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इस संस्थान की स्थिति को बेहतर करने कि दिशा में वे निरंतर प्रयत्नशील हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ईसीजी मशीन को स्थापित कर दिया गया है। साथ ही एक्स-रे मशीन को भी दुरुस्त कर दिया गया है। इनसे मरीज़ो को अपना इलाज कराने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि आने वाले सर्दी के मौसम के मद्देनज़र मरीजों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाये और बिजली हीटर, कंबल इत्यादि का समुचित प्रबंध किया जाये और पानी की  टंकियों को साफ और सुरक्षित रखा जाए, जिससे कि रोगियों और उनके परिजनों को स्वच्छ और शुद्ध पानी मिल सके। साथ ही उन्होंने अस्पताल में नर्सो, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खाली पड़े कुछ पदों को भरने का आश्वासन भी दिया।