डूअर्स ने शिमला के 20 सरकारी स्कूलों में 1,374 छात्रों व शिक्षकों को दिया आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार और CPR का प्रशिक्षण

0
43
आदर्श हिमाचल ब्यूरों 
शिमला। हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय मानवीय संगठन Doers NGO ने शिमला जिले में बुधवार को आपदा जोखिम न्यूनीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 20 सरकारी स्कूलों में 1,374 प्रतिभागियों को आपदा तैयारी, प्राथमिक उपचार और कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया है। इनमें 1,198 छात्र और 176 शिक्षक शामिल हैं।
यह प्रशिक्षण STEP4Schools नामक विशेष स्कूल-आधारित कार्यक्रम के तहत दिया गया, जिसकी शुरुआत अक्टूबर 2025 में की गई थी। यह परियोजना शिमला-4, रामपुर, सराहन और चौहारा शिक्षा ब्लॉकों में संचालित की जा रही है और इसमें वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्र भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम को M3M Foundation का सहयोग प्राप्त है, जबकि इसका समन्वय SPJIMR Mumbai के DoCC प्रोग्राम द्वारा किया जा रहा है। यह पहल शिमला जिले के चार शिक्षा ब्लॉकों में फैले कुल 125 सरकारी स्कूलों तक पहुंच बनाने के दीर्घकालिक लक्ष्य का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षा, सतर्कता और आपदा प्रबंधन के सक्रिय प्रतिनिधि के रूप में तैयार करना है।
STEP4Schools कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को आपदा की स्थिति में सुरक्षित प्रतिक्रिया, प्राथमिक उपचार देने के तरीके और CPR जैसी जीवनरक्षक तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। सत्रों में अनुभवात्मक शिक्षण पर विशेष जोर दिया गया, जहां छात्रों ने पट्टी बांधने, चोट या बेहोशी की स्थिति में प्राथमिक सहायता देने, तथा आपातकाल से पहले, दौरान और बाद में अपनाए जाने वाले आवश्यक कदमों का अभ्यास किया। यह प्रशिक्षण छात्रों को न केवल स्कूल बल्कि अपने घर और समुदाय स्तर पर भी आपदा से निपटने में सक्षम बनाता है।
कार्यक्रम को हिमालयी क्षेत्र की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जहां भूकंप, भूस्खलन, आग और चरम मौसम जैसी घटनाएं आम हैं और जलवायु परिवर्तन के कारण इनका जोखिम लगातार बढ़ रहा है।
डूअर्स की प्रशिक्षित पेशेवर टीम द्वारा स्कूल परिसरों में संरचित और व्यावहारिक कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी ने स्कूल स्तर पर आपदा तैयारी को संस्थागत रूप देने में अहम भूमिका निभाई। यह कार्यशालाएं शिमला-4 ब्लॉक के कई विद्यालयों—जैसे चौड़ा मैदान, जाखू, टुटू, चक्कर, बालूगंज, कृष्णा नगर, कश्मल का पानी, हरि नगर, बनूटी देवी, कालीहट्टी, बस्ती गुनाना, कोहबाग, टूटीकंडी, काइना, बाइचड़ी, शिल्ली, जाठिया देवी, श्यामलाघाट, चलौंठी और शांकली—में आयोजित की गईं, जिससे भौगोलिक और संस्थागत स्तर पर व्यापक कवरेज सुनिश्चित हुआ।
STEP4Schools के माध्यम से डूअर्स शिमला जिले में प्रारंभिक स्तर से ही आपदा जोखिम न्यूनीकरण को सशक्त करने और तैयारी की एक स्थायी संस्कृति विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर आगे बढ़ा रहा है।