प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम दिखाएगा अपने तेवर, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

0
79

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय होगा। जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में अघंड के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसकी पुष्टि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ. मनमोहन सिंह ने की है।
यह भी पढ़ेंः- चंबा काॅलेज में इस दिन स्थापित की जाएगी एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि चार जुलाई की रात से मानसून सक्रिय होगा जो आठ जुलाई तक जारी रहने के आसार है। इस बीच 5 और छह जुलाई को अनेक स्थानों पर गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी। गुरुवार को प्रदेश में कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। शिमला के उपनगर कसुम्पठी में सुबह हल्की बारिश हुई। इसके साथ धर्मशाला में 21 मिमी वर्षा हुई।
वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में धर्मशाला में 44 मिमी, पालमपुर में 33, नैनादेवी 25, भरारी 16, पावटा साहिब 12, गगल 11, कोहू 9, भोरंज 8, मेहन 7, सुंदरनगर, बैजनाथ और गोहर में 5, खिरी में 4, जोगिंद्रनगर 3, वहीं नादौन, बिजी ओर अघर में 2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।
गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री दर्ज हुआ। मैदानी जिलों में बारिश नहीं होने से गर्मी बढ़ना शुरू हो गई है। भुंतर में 35.6, बिलासपुर 35.0, हमीरपुर 34.8, सुंदरनगर 34.6, भुंतर 35.6, चंबा 34.2, कांगड़ा 34.4, सोलन 33.0, नाहन 31.1, धर्मशाला 29.6, कल्पा 27.5, शिमला 25.4, केलांग 25.3 और डलहौजी में 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here