कांग्रेस के नेता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर बटोरना चाहते हैं सस्ती लोकप्रियता – महेंद्र ठाकुर

बोले ..... प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान का नाम पूरे विश्व में चमकाने का किया हैं काम

0
102

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। भाजपा मंडल आनी की बैठक मण्डल अध्यक्ष  महेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैैैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र के संगठन मंत्री  सुरेश शर्मा  विशेष रूप से उपस्थित रहे, बैठक में संगठनात्मक व विकासात्मक कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और कॉंग्रेस कमेटी आनी  द्वारा 3 जुलाई को जो सरकार के प्रति धरना प्रदर्शन किया गया उसका खंडन करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता इस तरह का प्रदर्शन करके सस्ती लोकप्रियता बटोरना चाहते हैं।
यह भी पढ़ेंः- पेयजल की समस्या को लेकर एक्सईएन से मिले ग्रामीण, विभाग से पानी की कमी को दूर करने की उठाई मांग
उन्होंने ये भी कहा है कि मोदी के 6 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर  द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका लाभ आमजनमानस को हुआ है। मोदी  ने आज हिंदुस्तान का नाम पूरे विश्व में चमकाने के काम किया है। बैठक में आनी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक किशोरी लाल सागर , एसपीएमसी  कुल्लू एवं लाहौल स्पीति  के चेयरमैन अमर ठाकुर , प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य अनु ठाकुर तथा ज़िला के पदाधिकारी,मण्डल के पदाधिकारी तथा सभी मोर्चों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here