एसजेवीएन ने आयोजित किया ''मेरा सामाजिक दायित्व'' के तहत सौहार्द 2.0 कार्यक्रम

जरूरतमंद वर्गों तक पहुंच सुनिश्चित बनाने की पहल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य: नंद लाल शर्मा

0
42

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। एसजेवीएन ने एक प्रदर्शनी-सह-आउटरीच कार्यक्रम सौहार्द 2.0 का आयोजन कारपोरेट मुख्यालय शिमला में किया। एसजेवीएन के दूरदर्शी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने समाज के जरूरतमंद वर्गों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मेरा सामाजिक दायित्व है (एमएसआर) संकल्पना की शुरुआत की है।  मेरा सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित की गई प्रदर्शनी-सह-आउटरीच कार्यक्रम सौहार्द 2.0 का मकसद एसजेवीएन के कर्मचारियों द्वारा स्‍वैच्छिक रूप से दान की गई वस्तुओं का एसजेवीएन में विभिन्न ठेकेदारों द्वारा तैनात निम्न आय वर्ग आउटसोर्स वर्कर्स के बीच वितरण करना है।
यह भी पढ़ें: सोलन में वन संपदा को नुकसान पंहुचाने की जानकारी देना पड़ भारी, शिकायतकर्ता पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती  
कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नंदलाल शर्मा ने लकी ड्रॉ के जरिए निदेशक (विद्युत), आर के बंसल, निदेशक (कार्मिक) गीता कपूर, निदेशक (सिविल), एस पी बंसल, निदेशक (वित्त), ए के सिंह तथा एसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इन वस्तुओं का वितरण किया। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा दान किए गए 200 से ज्यादा स्मृति चिन्ह मल्टीपर्पज हॉल, शक्ति सदन, एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय शिमला में प्रदर्शित किए गए थे।  सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए इस प्रदर्शनी को देखने के लिए कर्मचारियों को मंजिल वार टाइम स्लॉट्स आवंटित किए गए थे।

एसजेवीएन  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए
इससे पूर्व मेरा सामाजिक दायित्व (एमएसआर) के तहत सौहार्द 1.0 का आयोजन दिसंबर 2019 में किया गया था, जिसके दौरान एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नंदलाल शर्मा को बाहरी एजेंसियों, संगठनों तथा समूहों द्वारा विभिन्न अवसरों पर भेंट किए गए 140 से ज्यादा स्मृति चिन्ह दान किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here