हादसा: किन्नौर में बसपा नदी में समाई कार, दो लोग डूबे

0
425

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बसपा नदी में कार गिरने से दो लोगों के डूबने का समाचार है। यह हादसा मंगलवार सुबह किन्नौर जिले के करछम के पास हुआ बताया गया है। जिला प्रशासन ने हादसे की पुष्टि की है।
उपायुक्त किन्नौर गोपाल ठाकुर ने कहा कि हादसे के समय दो लोग कार में सवार थे। कुप्पा निवासी 52 साल के चंदू लाल और नेपाल निवासी विकास बहादुर अभी तक गायब बताए गए है।
यह भी पढ़ें: मंडी की समीक्षा टंडन ने सीबीएसई परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ की सफलता दर्ज
उन्होंने बताया कि (करछम वांगतू जलविद्युत परियोजना) का जल स्तर कम होने के बाद ही जेएसडब्ल्यू कंपनी की क्रेन की मद्द से कार को पानी से निकाला लिया गया है लेकिन दोनों व्यक्तियों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू आपरेशन जारी है। इस बीच तहसीलदार सांगला ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
डीसी ने बताया कि नदी में अत्यधिक जल प्रवाह है जिस कारण लापता व्यक्तियों को तलाश करने में दिक्कतें आ रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस और बचाव दल दोनों शवों को खोज करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि बासपा सतलुज नदी की सहायक नदी है और इसके बेसिन पर दो बिजली परियोजनाएं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here