अब इग्नु अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को पढ़ाएगा निशुल्क

प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण

0
150

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 
शिमला। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) बीए, बीकॉम, बीएससी तथा विभिन्न डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शिक्षार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। शैक्षणिक सत्र जुलाई के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 31 जुलाइ तक चलेगी। इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- डिजीटल मोड के माध्यम से दी गई लोगों को कानून की जानकारी
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसी भी नजदीकी अध्ययन केंद्र या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, खलीणी, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर संपर्क किया जा सकता है। बता दें कि इग्नू दूर व मुक्त शिक्षा पद्धति के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को उच्च गुणवतापूर्णए सस्ती एवं सुलभ शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here