रोटरी क्लब ने कोरोना योद्धाओं को वितरित किए 1100 मास्क

कोराना से सुरक्षित रहने के लिए सभी लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

0
156

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने लोगों से अपील की है कि कोरोना का संकट अभी बरकरार है और इससे बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति एहतियाती उपायों का इमानदारी के साथ पालन करें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक बाजार अथवा अन्य स्थलांे पर भीड़ करने से बचें। बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न निकलें। अपने वाहनों को भी अनावश्यक सड़कों पर न उतारें।
यह भी पढ़ेंः- मनाली के डीआरडीओ संस्थान में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध – डाॅ. ऋचा वर्मा
गौरव सिंह ने बात कुल्लू राॅटरी क्लब के पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कही। रोटरी क्लब कुल्लू की नव गठित कार्यकारिणी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रधान रोटेरियन नवीन सोनी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान कोविड-19 से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
    रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने पुलिस के कोरोना योद्धाओं को इस मौके पर 1100 फेस माॅस्क वितरित करने के लिए इन्हें पुलिस अधीक्षक को सौंपा। पुलिस अधीक्षक ने क्लब के कार्य-कलापों की जानकारी हासिल की और कोविड-19 के खतरे के दौरान रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे सार्वजनिक हित के कार्यों के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने रोटेरियनज़ से कहा कि वे आपात में लोगों की मदद के लिए आगे आएं। अपने परिवारों तथा दूसरों को कोरोना से बचाने के लिए सावधानी बरतें।
इस मौके पर रोटरी क्लब कि सचिव राजीव सिंह, संस्थापक डाॅ. पी.डी. लाल, विनोद सोनी, इंदीवर मेहता, अमन भल्ला, अशुल पराशर व अंकुर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here