मनरेगा के अंतर्गत किया जाएगा मोक्षधाम और पौधारोपण के काम – कंवर सिंह

कहा .... मतदाता सूचियों को भी निर्धारित अवधि में किया जाए अपडेट

0
171

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कागंड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के विकास खंड प्रागपुर के समिति हाल में सोमवार को खंड विकास अधिकारी कंवर सिंह की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक के पंचायत सचिवों सहित कार्यालय के समस्त स्टाफ ने भाग लिया । खंड विकास अधिकारी कंबर सिंह ने मनरेगा के अंतर्गत पौधारोपण तथा मोक्ष धाम जैसे कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बड़े सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर  किया जाएगा ।
यह भी पढ़ेंः- उत्तराखंड: बारिश के कहर के बीच हरकी पौड़ी का एक हिस्सा तहस-नहस
उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को भूमि की उपलब्धता का व्यौरा बीडीओ ऑफिस  को उपलब्ध  करवाने  के निर्देश देते हुए कहा कि जिस पंचायत के अंदर पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है , वहां मोक्ष धाम तथा सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने पंचवटी , एनआरएलएम , मुख्यमंत्री एक बीघा योजना , विधायक निधि , सांसद निधि तथा अन्य मदों से  मंजूर राशि को समयावधि में खर्च करने के निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद से संबंधित कार्यों का विवरण खंड कार्यालय को तुरंत उपलब्ध करवाया जाये ।  खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) प्रागपुर ने मनरेगा कामगारों का हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवाने के लिए पंचायत सचिवों तथा ग्राम रोजगार सेवकों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ-साथ ब्लॉक कार्यालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि 14 वें वितयोग की राशि को भी निर्धारित मापदंडों के अनुसार खर्च किया जाना सुनिश्चित बनाया जाए ।
उन्होंने  मतदाता सूचियों को भी निर्धारित अवधि में अपडेट करने के निर्देश  दिये । इस अवसर पर खंड कार्यालय के समस्त कनिष्ठ अभियंता , समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी ओमपाल डोगरा  तथा पंचायत इंस्पेक्टर सतीश कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here