किशोरी लाल बने आनी कांग्रेस में अनुसूचित जाति के अध्यक्ष

0
5

दीवान राजा

कुल्लू। जिला कुल्लू के उपमंडल आनी की शिल्ली पंचायत के युवा कांग्रेस नेता व समाजसेवी किशोरी लाल को आनी कांग्रेस में अनुसूचित जाति के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है।   किशोरी लाल आनी कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष हैं और पार्टी के एक जुझारू व अनुभवी नेता है । किशोरी लाल ग्राम पंचायत शिल्ली के भी प्रधान रह चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः- नव युवक मण्डल की ओर से निरमंड खंड की ग्राम पंचायत तुनन के चाटी में रोपे गए चील और शीशम के पौधे

समाजसेवा के रूप में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले किशोरी लाल हर बार ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए तैयार रहते हैं।  किशोरी लाल सचेत संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले रक्तदान शिविर में हर बार रक्तदान करते हैं ।
किशोरी लाल पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी की मज़बूती के लिए हमेशा प्रयासरत है । किशोरी लाल कांग्रेस पार्टी में जिला तक कई महत्वपूर्ण ज़िम्मेवारियों को निभा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति में बतौर अध्यक्ष पद वह अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे व अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान व क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे । 
यंग बिग्रेड जिला उपाध्यक्ष शिशुपाल ने किशोरी लाल की नियुक्ति पर ख़ुशी जगज़ाहिर की है ।  उन्होंने इस ज़िम्मेदारी के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर,अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष यजुविन्द्र सिंह गोमा,समन्वय सैन राम नेगी,प्रदेश सचिव यशपाल तनिक,पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह,पूर्व एपीएमसी अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा,कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा का आभार जताया है ।