हिमाचल विधानसभा: सात सितंबर से बुलाया जा रहा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा (फाइल फोटो)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा (फाइल फोटो)

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आगामी सात सिंतबर से आयोजित किया जाना है। यह सत्र दस दिनों तक चलेगा। मानसून सत्र सात सितंबर से शूरू होगा और 18 सितंबर तक चलेगा। सत्र में सोशल डिस्टेंसिग का खास ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि कोरोना के कारण बीता बजट सत्र 23 मार्च को अनिश्चतॉकाल के लिए स्थगित कर दिया था। अब छह महीने के भीतर सत्र बुलाना आवश्यक है। स्थगित सत्र की छह माह की अवधि 23 सिंतबर को पूरी होनी थी. इससे पहले सत्र बुलाना आवश्यक था, नहीं तो विधानसभा स्थगित मानी जाती।

मानसून सत्र के लिए विधानसभा में इस वक्त विशेष तैयारियां की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखने के लिए इस बार सत्र में पहली बार विधायकों के बीच शीशे की दीवारें देखने को मिलेंगी। ये फैसला कोरोना संक्रण से बचाव के लिए विधानसभा सचिवालय ने लिया है। अब सदन में हर सीट पर पॉली कॉर्बोनेट शीट लगवाई जा रही है। मुख्यमंत्री और  उपाध्यक्ष की सीटें अकेली होने के कारण ये शीटें वहां नहीं लगेगी।