आदर्श हिमाचल ब्यूरो
पांवटा साहिब। शहीद जवान प्रशांत ठाकुर की अंतिम विदाई के शोक में पूरा क्षेत्र शोक में डूबा रहा। शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग अंतिम विदाई देने पहुंचे। जिला सिरमौर के धारटीधार क्षेत्र के गांव ठाकुर गवाना के शहीद जवान प्रशांत ठाकुर को गुरुवार को गिरि नदी के तट पर सैंकड़ों लोगों ने अंतिम अश्रुपूर्ण विदाई दी। शहीद प्रशांत के भाई विशाल ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।


वहीं शहीद जवान के साथ आए सेना के जवानों ने अपने साथी को सलामी दी। इससे पूर्व भारी बारिश के बीच शहीद प्रशांत की पार्थिव देह दोपहर बाद उनके गांव पहुंची। शहीद को गांव के नजदीक गिरि तट पर सैन्य व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। गौरतलब है कि शहादत के चौथे तीन शहीद की पार्थिव देह गांव पहुंची।
शहीद प्रशांत ठाकुर की पार्थिव देह करीब 12 बजे पांवटा साहिब पहुंची थी। जहां से करीब 1 घंटे में पैतृक गांव गवाना पहुंची। रास्ते में भी वीर सपूत को जगह-जगह लोगों ने श्रद्धांजलि दी। प्रशांत ठाकुर अमर रहे के नारे आसमान में गूंजते रहे। पांवटा साहिब से सिरमौर पुलिस की टुकड़ी एस्कॉर्ट के साथ पार्थिव देह को लेकर गांव पहुंची।
जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां बुधवार को ही पूरी कर ली गई थीं। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, उपायुक्त डॉ.आरके परूथी, भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र चौैहान, सचिव नरेंद्र चौैहान, जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा व नाहन एसडीएम विवेक चंदेल, पांवटा एसडीएम एल आर वर्मा, एसएचओ पांवटा संजय शर्मा, एसएचओ पुरुवाला विजय रघुवंशी आदि सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।