प्रदेश में शुक्रवार को खूब बरसा माॅनसून, 120 से अधिक सड़के हुई बंद

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेशभर में शुक्रवार को माॅनसून से अपना खूब कहर बरपाया है। मौसम विभाग के जारी किए गए अलर्ट के चलते प्रदेश के प्रदेश के बिलासपुर, शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर सोलन और सिरमौर जिले में जोरदार बारिश हुई। भारी बारिश के कारण जिलों की करीब 120 से ज्यादा सड़के बंद हो गई। जिसे बहाल करने के लिए कार्य जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा जिसके चलते प्रदेश में अब तक 43 फीसदी तक बारिश रिकार्ड की गई है तथा अभी प्रदेश में 10 से 15 फ़ीसदी बारिश कम हुई है। डॉ मनमोहन ने बताया कि आने वाले समय में बारिश होने के आसार हैं जिससे बागवानों को अपनी फसलों को लेकर काफी फायदा होगा और प्रदेश में 30 सिंतबर तक माॅनसून जारी रहेगा।

Ads