ग्राम सभा क्षेत्रों के पुनर्गठन के लिए सुझाव व आक्षेप आमंत्रित, उपायुक्त कुल्लू ने किए आदेश जारी

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू।उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला कुल्लू के ग्राम सभा क्षेत्रों के विभाजन एवं पुनर्गठन की प्रस्तावनाएं विचाराधीन हैं। ग्राम सभा क्षेत्रों के विभाजन/पुनर्गठन/जोड़ने, काटने व फेरबदल इत्यादि के संबंध में संबंधित ग्राम सभा सदस्यों की जानकारी एवं सार्वजनिक सुझाव एवं आक्षेप आमंत्रित किए गए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि अधिसूचना में वर्णित ग्राम सभा क्षेत्रों के विभाजन, पुनर्गठन, जोड़ने, काटने अथवा फेरबदल के संबंध में संबंधित ग्राम सभा सदस्यों को कोई आपत्ति, सुझाव अथवा आक्षेप हैं तो इस अधिसूचना के जारी होने की तिथि से सात दिनों की अवधि के भीतर उपायुक्त को प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित अवधि के अवसान के पश्चात सुझाव अथवा आक्षेप पर विचार नहीं किया जाएगा।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि वर्णित ग्राम सभा क्षेत्रों की सूची को जिला पंचायत अधिकारी व समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा, संबंधित प्रधान अथवा सचिव को इस अधिसूचना की प्रति को ग्राम सभ क्षेत्र मेें सार्वजनिक स्थलों तथा ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट पर चसपान करने के लिए कहा गया है ताकि आम लोग इसका अवलोकन कर सकें।