बंदूकधारियों के लाइसेंस हर महीने की 5 तारीख़ को एसडीएम कार्यालय आनी में होंगे 

0
6
दीवान राजा 
आनी। निरमण्ड और आनी के शस्त्रधारकों (बंदूक) के लिए अच्छी खबर है । अब हर महीने की पांच तारीख को आनी उपमंडल के लोगों के बंदूक के लाइसेन्स आनी में ही रिन्यू होंगे।  एसडीएम आनी चेत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एसके पराशर स्वयं हर माह में आनी आएंगे ताकि लोगों को सुविधा मिल सकें ।
बता दें ,  कोरोनकाल में अपने शस्त्रों को रिन्यू करवाने के लिए आनी उपमंडल के काफ़ी शस्त्रधारक (बंदूक)  जिला मुख्यालय एडीएम कार्यालय पहुंच रहे थे । जिसमें अधिकतर वरिष्ठ नागरिक भी सम्मलित थे।
कोरोनाकाल में लोगों की मुश्किलें कम करने को और आत्म रक्षा व पशुधन की रक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस (बंदूक) के नवीनीकरण के लिए आनी में 5 अगस्त को एक कैम्प किया भी जा चुका है । आनी उपमंडल के दूर-दराज़ के लोगों को अपने लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा ,इससे जहां लोगों को राहत मिली है वहीं घर द्वार ऐसी सुविधा पाकर लोग काफ़ी खुश है।