युवा मंडल थबोली ने आनी में लगाया एक दिवसीय एड्स जागरूकता शिविर

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी/कुल्लू। युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा युवा मंडल थबोली के सौजन्य से ग्राम पंचायत आनी के गांव थबोली में एक दिवसीय एड्स जागरूकता शिविर आयोजित किया गया,जिसकी अध्यक्षता  युवा मंडल के प्रधान पिंकू शर्मा ने की । इस शिविर में युवा मंडल के सदस्यों ने कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए  गांव में  एड्स व एचआईवी तथा कोविड 19 के बारे  में  लोगों को जागरूक किया।

युवा मण्डल के प्रधान पिंकु शर्मा ने लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।जबकि कोविड  19 को लेकर सजग व सतर्क रहने का आह्वान किया। युवा खेल विभाग के खंड आनी प्रतिनिधि  पंकज कुमार ने बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 12 अगस्त से एक सप्ताह के लिए एचआईवी एड्स सम्बन्धी जागरूकता अभियान चलाया गया था।  जिसके अंतर्गत  विकास खंड आनी के  विभिन्न युवा मंडल द्वारा पंचायत स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें युवा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने एचआईवी एड्स  व कोविड 19 सम्बन्धी जानकारी के साथ साथ लोगों को इससे वचाव के पम्प्लेट्स भी बांटे।

थबोली गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान पिंकू शर्मा के साथ सदस्य जीवा नंद,जीत कुमार,विनोद,सुरेश, कर्म चंद,प्रहलाद, स्वतन्त्रत,आशीष, टेक चंद, तथा धीरज आदि शामिल रहे।