आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में अभी कुछ दिन पहले एक मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब एक और वरिष्ठ काबीना मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ठाकुर महेंद्र सिंह ने अपने फेसबुक एकाउंट से खुद के पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी है।
उन्होंने अपने एकाउंट से जानकारी सांझा करते हुए लिखा है कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मेरा विनम्र आग्रह है कि जो भी लोग कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोरोना जांच करवाएं।
इस से पहले नवनियुक्त मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।