उपमंडल आनी में पिछले 18 घण्टों से विद्युत आपूर्ति ठप 

0
5

दीवान राजा

आनी। उपमंडल आनी में वीरवार रात पौने ग्यारह बजे से बिजली आपूर्ति बाधित है। बता दें ,वीरवार देर शाम को हुए भारी तूफ़ान व बारिश से 66 केवी पावर सप्लाई का एक लंबा स्पेन क्षतिग्रस्त हुआ जिससे रात करीब पौने ग्यारह बजे से जिला शिमला,मंडी व कुल्लू के कई हिस्सों में बिजली बाधित रही । बिजली न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।  सरकारी कार्यालयों, दुकानदारों समेत आम जनता का काम भी प्रभावित हुआ। हालांकि बिजली बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में जुटे हैं।

आनी उपमंडल में बीती रात से बिजली नहीं है जिस कारण लोगों के कई काम नहीं हो पाए । जानकारी के अभाव में आनी मुख्यालय पहुंचे अपने काम के लिए कई लोगों को देर शाम को बेरंग घर लौटना पड़ा ।  गुम्मा के पास 66 केवी लाइन में खराबी से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है । जिसकी बहाली का काम ज़ारी है ।