कोरोना अपटेड: शिमला में एक ही दिन में हई तीन मौतें,  सात पर पंहुचा जिला का आंकड़ा

0
6
कोरोना से होने वाली मौतों की जानकारी
कोरोना से होने वाली मौतों की जानकारी
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। हिमाचल में कोरोना वायरस से हो रही मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को एक ही दिन में कोरोना के कारण तीन मौतें हो चुकी है। ये तीनों ही मौतें शिमला के आईजीएमसी अस्पतला में हुई है। इन तीन मौतों के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा चार से सीधा सात पर पंहुच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात निमोनिया से पीड़ित टुटू निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति, किडनी रोग से पीड़ित सरकाघाट के 55 व्यक्ति और मधुमेह से पीड़ित बिलासपुर की 57 साल महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी निवासी मृतक की सरकाघाट में दुकान है। मृतक की पत्नी भी पॉजिटिव बताई जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 57 पहुंच गया हैै।
सबसे अधिक 14 मौतें जिला सोलन में दर्ज की गई है। इसके बाद कांगड़ा में दस, मंडी में आठ, शिमला में सात, चंबा व हमीरपुर व ऊना में पांच-पांच और सिरमौर में तीन मौतें हो चुकी हैं। मंगलवार को प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के दोपहर 12 बजे के बुलेटिन में पिछली रात से अब तक 43 नए मामले रिकार्ड किए गए हैं। साथ ही सात लोग ठीक भी हुएं हैं। हमीरपुर से सबसे ज्यादा 20, शिमला व सोलन में सात-सात, बिलासपुर में पांच व कांगड़ा में चार ने मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ अब प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7703 पहुंच गया है। 2267  सक्रिय मामले हैं। 5366 मरीज ठीक हो गए हैं। बता दें सोमवार को 245 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे।