आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी से लेकर मंत्री तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैै।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने आवास में कोविड टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई । वहीं 23 सितंबर उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है, इससे सत्र के शुरू होने पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज मैंने देहरादून स्थित शासकीय आवास पर कोविड-19 ऐंटिजन (RTPCR ) का टेस्ट करवाया जिसमें मै पॉजिटिव पाया गया हूं l मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं वह कृपया स्वयं आइसोलेट हो जाए l कृपया सावधानी बरतें स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सुरक्षित रखेंl