शिमला के वरिष्ठ सर्जन डा. जे आर कंवर का कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन

0
6
डाक्टर जे आर कंवर
डाक्टर जे आर कंवर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमल। जिला शिमला से संबंध रखने वाले वरिष्ठ सर्जन डॉ. जेआर कंवर की कोरोना संक्र मौत हो गई है। बीते 17 सितंबर को इनका दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हुआ था। वे इन दिनों जालंधर के एसजीएल अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन के पद पर तैनात थे। कुछ दिनों पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल दिल्ली में भर्ती करवाया गया था।

स्व. कंवर शिमला ग्रामीण के तहत पड़ने वाले सुजाना गांव से संबंध रखते थे। उन्होंने आईजीएमसी से अपनी एमबीबीएस की डिग्री की थी, इसके बाद वे आईजीएमसी में काफी समय तक एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं देते रहे। इसके बाद उन्होंने बरारा अस्पताल, अपोलो अस्पताल, दिल्ली हार्ट एंड लंग अस्पताल, टैगौर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सूचना एवं जन संपर्क विभाग में संयुक्त निदेशक प्रदीप कंवर के बड़े भाई थी। इनके छोटे भाई ग्राम पंचायत चनोग के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं।