पुलिस के शिकायत पर कार्रवाई न किए जाने बारे में पंकज ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 

0
7
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। जुन्गा उप तहसील के कोटी गांव के पंकज कुमार ने ढली पुलिस द्वारा उनकी शिकायत पर कार्यवाही न करने बारे  मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। पंकज का कहना है कोटी गांव के दो भाईयों द्वारा उनके परिवार को पिछले कुछ वर्षों से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा हैं । पंकज ने कहा कि  19 सिंतबर 2020 को कोटी बाजार में उनकी भाभी की दोनों भाईयों और उनके बेटे द्वारा सरेआम पिटाई की गई तथा कपड़े भी फाड़े गए हैं ।  पंकज का कहना है कि उनकी भाभी का 19 सिंतबर को जुन्गा में मेडिकल भी करवाया गया है लेकिनलेडिज पुलिस न आने पर उनकी भाभी अपने शरीर पर लगे घाव को पुलिस को नहीं दिखा सकी है ।

 

पंकज ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस  उनकी बात पर गौर नहीं दे रही है और ठीक से बयान भी नहीं ले रही है तथा दूसरे पक्ष को बचाने में जुटी है । पंकज ने बताया कि वह गरीब घर से संबध रखता है । उन्होने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच का आग्रह किया गया है । एचएचओ ढली राजकुमार ने बताया कि कोटी में हुए झगड़ें में क्रॉस एफआईआर हुई है और इस बारे दोनो पार्टी को बुलाया गया है तथा इस बारे निष्पक्ष तौर पर तपतीश की जा रही है ।