आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान 2013 सीबीसीएस के तहत गलत सबजेक्ट कांबिनेशन पढ़ाने के कारण हजारों अभ्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। गलत सबजेक्ट कांबिनेशन पढ़ाने के चलते हजारों अभ्यार्थी टीजीटी भर्ती के लिए अपात्र हो गए है। अभ्यार्थियों का कहना हैं कि पिछले वर्ष हमीरपुर कमीशन की ओर से टीजीटी मेडिकल और नाॅन मेडिकल परीक्षा पास अभ्यार्थियों को रूसा के तहत पढ़ाए जाने वाले विषयों के कांबिनेशन के कारण अपात्र किया गया था।
प्रदेश सरकार और पूर्व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रूसा (2013 -2015) छात्रों को टीजीटी भर्ती के लिए पात्र करने को लेकर यह मामला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के ध्यान में लाया गया था। इस मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इक्वीलेंस कमेटी गठित की जिसमें इस मुद्दे को गंभीरता से देखते हुए मार्च 2020 में प्रदेश सरकार की ओर से मनोनीत व्यक्ति हितेश आजाद, ज्वांइट डायेक्टर आॅफ एलिमेंट्री एजुकेशन की उपस्थिति में रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसमें रूसा के (टीजीटी मेडिकल नाॅन मेडिकल आर्टस काॅमर्स) हजारों अभ्यार्थियों को कुछ नियमों के तहत टीजीटी भर्ती के लिए पात्र किया गया।
इस पर इक्वीलेंस कमेटी ने फैसला दिया कि टीजीटी कमीशन के लिए दो विषय स्नातक में पढ़े होने चाहिए और तीसरा विषय जमा दो पढ़ा होना अनिवार्य है। इस फैसले के साथ यह रिपोर्ट प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को सौंप दी गई। अभ्याथियों का कहना हैं कि इक्वीलेंस कमेटी ने अपना फैसला मार्च 2020 को सुना दिया था लेकिन अभी तक टीजीटी नियमों में कोई संशोधन नहीं किया गया हैं जिससे हजारों बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया हैं।
अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया हैं कि टीजीटी भर्ती नियमों में संशोधन के लिए इक्वीलेंस कमेटी की रिपोर्ट प्रांरभिक शिक्षा से हिमाचल प्रदेश सचिवालय के एजुकेशन – सी सेक्शन में जानी चाहिए थी लेकिन वह रिपोर्ट अभी तक सचिवालय नहीं पहुंची हैं जिससे अभ्यार्थियों में खासा रोष व्यापत है। उनका कहना हैं कि टीजीटी की नई भर्तियां भी आने वाली हैं लेकिन अभी तक रूसा (2013-2015) बैच के अभ्यार्थियों के लिए नियमों का संशोधन नहीं हुआ हैं। अभ्यार्थियों ने प्रदेश सरकार ने अपील की हैं कि इक्वीलंेस कमेटी के निर्णय को स्वीकार करते हुए टीजीटी भर्ती नियमों में शीघ्र संशोधन किया जाएं ताकि हजारों अभ्यार्थी सबजेक्ट कांबिनेशन के कारण अपात्र घोषित न किया जाएं।