दीवान राजा
आनी/कुल्लू। “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाएं ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने का काम रही है । जिसके तहत राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन के कंडागई में महिला मंडल कंडागई ,युवाओं,बच्चों व क्षेत्र के अन्य लोगों को नशे के ख़िलाफ़ जागरूक किया ।
इस दौरान गांव के आसपास ऊगी भांग के पौधों को नष्ट किया गया व् गाँव में अनावश्यक रूप से उगी हुई कंटीली झाड़ियों को भी काटा गया ,जिसमें विशेषकर महिलाओं ने विशेष योगदान दिया । राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन की सलाहकार रचना ठाकुर ने सभी युवाओं को नशे से दूर होने की बात कही। उन्होंने नशे को आज से ही छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने पर भी बल दिया !
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन की सलाहकार रचना ठाकुर,महिला मंडल प्रधान उषा देवी,रीना देवी,चम्पा देवी,सुभद्रा,मीना,बिमला,प्रेम लता,आशा,प्रोमिला समेत अन्य महिलाएं मौजूद रही !