राजकीय आदर्श पाठशाला आनी में एनएसएस की ओर से आहार-विहार विषय पर आयोजित करवाई गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। राष्ट्रीय पोषाहार माह के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में एनएसएस द्वारा आयोजित आहार-विहार विषय पर प्रश्नोत्तरी में  सोनू और ऋषिता की टीम प्रथम, टीम राहुल और जीवा नंद तथा टीम दीक्षित अक्षत और अंजलि द्वितीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता से पूर्व एनएसएस प्रभारी प्रवक्ता अंग्रेजी श्यामानंद ने राष्ट्रीय पोषाहार मिशन पर और मनीषा वर्मा प्रवक्ता जीव विज्ञान में संतुलित भोजन तथा गुणात्मक जीवन शैली से प्रतिभागियों को अवगत करवाया। प्रश्नोत्तरी निर्माण में एनएसएस प्रभारी महिला प्रवक्ता अंग्रेजी बबीता ठाकुर का विशेष योगदान रहा।
    गूगल मीट में प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान तथा प्रवक्ता हिंदी लीला देवी भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य  ने प्रतिभागियों को बधाई दी तथा स्वस्थ जीवन के लिए उचित आहार-विहार और स्वस्थ दिनचर्या पर बल देते हुए विजेता प्रतिभागियों को साधुवाद दिया तथा प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए मनीषा वर्मा और बबीता ठाकुर तथा सभी प्रतिभागियों के प्रति अपनी प्रसन्नता और कृतज्ञता व्यक्त की।