नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने चलाई “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत बगना गांव में नशा मुक्ति मुहिम

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा आयोजित कार्यक्रम “नशा मुक्त भारत अभियान”के तहत  ग्राम पंचायत कोट के बगना गांव में नशा मुक्ति मुहिम चलाई गई। इस अभियान में युवा मंडल बगना एवं महिला मंडल बगना के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक राजेश कायथ,  मुकेश मेहरा और खेल युवा स्वयंसेवी  कमलेश ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे और इस अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी गई ।

खेल युवा स्वयंसेवी कमलेश ठाकुर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के लिए नशा एक अभिशाप है। यह एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशे के लिए समाज में शराब, गांजा, भांग, अफीम, जर्दा, गुटखा, तंबाकू व धूमपान, चरस, स्मैक, ब्राउन शूगर जैसे घातक मादक दवाओं व पदार्थो का उपयोग किया जा रहा है। इन पदार्थो के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हानि पहुंचने के साथ सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है। साथ ही स्वयं व परिवार की सामाजिक स्थिति को भी नुकसान पहुंचता है।  नशे का सेवन करता व्यक्ति अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है। नशा अब एक अंतरराष्ट्रीय विकराल समस्या बन गई है। बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग व विशेषकर युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। इस अभिशाप से समय रहते मुक्ति पाने में ही मानव समाज की भलाई है।

कार्यक्रम के आयोजक राजेश कायथ और मुकेश  मेहरा ने भी युवा मंडल महिला मंडल के सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने गांव को नशा मुक्त करने की मुहिम चलाएं और नशे से प्रभावित लोगों को नशा न करने के प्रति प्रेरित करें। युवा मंडल प्रधान जयसिंह ने इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा मंडल के सभी सदस्यों को नशा मुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि युवा मंडल का हर एक सदस्य नशा मुक्त भारत की शुरूआत स्वयं और अपने परिवार से करें। इस कार्यक्रम में युवा मंडल प्रधान जय सिंह सचिव गुरदयाल, गंगा राम, हरदयाल, बंटेश, दीपक महिला मंडल के सदस्यों में शिवा देवी, मेला देवी, मुक्ता, पिंगला, कांता, आशा, कौशल्या उपस्थित रहे।