कलीयूनी में शिव जी और कांढे नाग के पौराणिक लिंग हुए प्रकट

0
5

 आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

आनी। उपमंडल बंजार के तहत ग्राम पंचायत पलाहच के कलीयूनी गांव में वीरवार के दिन दोपहर बाद अचानक ग्रामीणों को दैवीय शक्ति का आभास होने लगा। स्थानीय गांव पलाहच के युवा राकेश शर्मा ने बताया कि करीब चार बजे कलियूनी गांव से सम्बध एवं देवता कांढे नाग के पुजारी डाबे राम शर्मा के पुत्र चुनी लाल शर्मा को बदन में अचानक कम्पन शुरू हो गई इसके बाद सभी  ग्रामीण एकत्रित हो गए सभी लोग समझ गए कि चुनी लाल देवता कांडे नाग की गुर खानदान से सम्बन्ध रखते है।
         ज़ाहिर है कि  उनकी तरफ से देव खेल आ रही है फिर अचानक चुनी लाल घर से बाहर आंगन में कूदे और  खाली जगह हाथ से ही खुदाई करने की कोशिश करते रहे और कहा कि यहाँ मेरा पौराणिक स्थान है और यहाँ मेरा पर मेरी कोई निशानी दबी पड़ी है फिर ग्रामीणों ने दो अलग अलग जगहों पर खुदाई की और पिंडी स्वरूप देवता कांढे नाग और ईश्वर महादेव के अपार दर्शन हो गए और पूजा अर्चना शुरू की।
   पण्डित जीवन शर्मा डोरू नारायण टिंडा के पुजारी तिलक शर्मा बिंटू शर्मा पुरोहित मोहन शर्मा हेमराज शर्मा दवेंद्र शर्मा  डाबे राम शर्मा दीवान शर्मा आदि ने बताया कि कलियूनी गाँव पहले से ही आस्था का केंद्र रहा है देवता ईश्वर महादेव और कांढे नाग का प्रिय स्थान है यहाँ मन्दिर बनाना आवश्यक है उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया है कि इस मंदिर को बनाने  आध्यात्मिक ,पारम्परिक, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यों को सफल बनाने में सहयोग करें ।