अटल टनल स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की विकासात्मक सोच की देन – राजीव राणा

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर । जहां एक ओर अटल टनल के नाम पर रोहतांग टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा की टीम ने टनल की वास्तविकता बताने के लिए सोशल मीडिया पर नई जंग शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो व पोस्टर वायरल करते हुए अभिषेक राणा की टीम ने बीजेपीे सरकार में मौलिकता की कमी को उजागर करते हुए कहा कि रोहतांग टनल का नामकरण किसी भी नाम पर हो, लेकिन वास्तविकता यह है कि यह टनल स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की विकासात्मक सोच की देन है। जो कि जनजातीय क्षेत्र की पहली महिला विधायक लता ठाकुर के सपने को साकार कर रही है। क्योंकि उन्हीं के आग्रह व सुझाव पर इस आवागमन की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रोहतांग टनल बनाने का सपना देखा था।

अभिषेक राणा ने सोशल मीडिया पर तथ्यों के साथ तुलनात्मक आधार रखते हुए कहा है कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का विचार कांग्रेस का था। प्रोजेक्ट के लिए एग्रीमेंट कांग्रेस ने किया। प्रोजेक्ट की क्लीयरेंस और बजट का प्रावधान यूपीए वन और यूपीए टू के कार्यकाल में हुआ। प्रोजेक्ट की नींव सोनिया गांधी ने 28 जून 2010 को रखी। प्रोजेक्ट की खुदाई का 45 फीसदी काम कांग्रेस कार्यकाल में पूरा किया गया। जबकि मोदी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 7 साल लगाए और परियोजना का पूरा श्रेय लेने के लिए उद्घाटन के लिए हिमाचल आए। अब बीजेपी ने यह कहा कि यह प्रोजेक्ट बीजेपी की देन है।

अभिषेक राणा ने विकास का नया नारा बुलंद करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया कि कांग्रेस का प्रयास सिर्फ प्रगति और विकास और बीजेपी का प्रयास विकास बनाम प्रचार रहा है। 3 अक्तूबर को जब मनाली के रोहतांग में सुरंग का उद्घाटन हो रहा था तो प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया की टीम अभिषेक राणा के नेतृत्व में बीजेपी के प्रचार तंत्र पर हमला करती हुई असल तस्वीर पेश करने में लगी हुई थी।