विशेषर नेगी
रामपुर बुशहर । शिमला ज़िले के रामपुर में एक ऑटो चालक ने कोरोना के भय को देखते हुए अपने ऑटो में सवारियों को कोरोना से बचाने के पुरे बंदोबस्त किये है। बहुत ही कम पैसो में जुगाड़ तंत्र से ऑटो चालाक ने ऐसी तकनीक तैयार की हैकि सवारी ऑटो में बैठते ही लाल बत्ती जलेगी और पीछे बैठी सवारी को पूरा फवारे चला कर सेनेटाइज कर देगा। सेनेटाइज बंद होते ही हरी बत्ती जलेगी। ऑटो चालक का कहना है की यह तकनीक सभी गरीब ऑटो चालाक स्थापित कर सकते है। ऑटो में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। इस लिए उन्होंने प्रयास किया की कोई उपाय खोजा जाये। अब लोग सुरक्षित समझ कर उन के ऑटो में बैठना ज्यादा पसंद करते है।
उन्होंने परिवहन निगम की बसों में भी इसी तरह की व्यवस्था स्थापित करने की मांग की है। उन का कहना है की इस में कोई ज्यादा खर्च नहीं। बस के दरवाजे खुलते ही सवारी को सेनेटाइज इस तकनीक से किया जा सकता है।
रामपुर का रहने वाला ऑटो चालक बलविंदर ने बताया कोविड -19 का खतरा देखते हुए ऑटो के लिए एक तरकीब सोच कर देसी तकनीक अपनाई है। जिस में सवारी ऑटो में बैठते ही लाल बत्ती जागेगी और सीट बैठी सवारी को फवारे चल कर पुरा सेनेटाइज करेगा। उस नीली बत्ती फवारे बंद होंगे।
उन्होंने बताया ऐसी व्यवस्था उन्होंने घर के दरवाजे में भी की है। उन्होंने बताया परिवहन बसों के दरवाजो ऐसी तकनीक का उपयोग हो सकता है कोई अधिक खर्चा नहीं है। राहुल खन्ना ने बताया एक ऑटो चालक ने ऑटो में हर सवारी को सेनेटाइज की व्यवस्था की है । इस प्रयास से कोरोना खतरा बहुत हद तक कम किया जा सकता है। किस को हैकि कौन कोरोना से संक्रमित है , बचाव व् एतियात ही उपाय है।
उन्होंने सरियाँ ढोने वाले सार्वजनिक वाहनों में भी ऐसी सुविधा स्थापित करने की मांग की है। नेहर लाल ने बताया वे इस ऑटो में बैठे तो खुश हुए। इस में ऑटोमेटिक सेनेटाइजर चला और इस तरह कोरोना के डर ऑटो में खत्म हुआ। उन्होंने सभी ऑटो इसी तरह सेनेटाइजर की व्यवस्था से जोड़ने की मांग की है।