आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रामपुर बुशहर। शिमला ज़िला के रामपुर थाना के तहत मंगलवार देर शाम खनन अधिकारी पर रेत से भरे टिप्पर की जांच के दौरान खनन माफिया द्वारा हमला करने का पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ऐसे में अब हमलावर ऊपरी क्षेत्र में भी पनपने लगे हैं। माफिया लोगो को महंगे दरों पर रेत बेच कर खूब चाँदी कूट रहा है। इस तरह हमलावर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने की है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मंगलवार को खनन अधिकारी राज किरन निवासी गलोग आनी भद्राश के पास अवैध रूप से रेत बजरी ले जा रहे वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/three-people-including-a-woman-died-in-a-painful-road-accident-in-theog/
करीब बारह बजे भद्राश में खनन विभाग की टीम द्वारा एचपी-35-3567 टिप्पर को जांच के लिए रोका गया। टिप्पर में रेत भरा हुआ था। लेकिन चालक रेत खरीद के कोई भी कागजात मोके पर पुलिस को न दिखा पाया। इस ही समय मिंटू पुत्र मोती राम निवासी मोइन जिला कुल्लू मोके पर पहूंच गया और सरकारी काम मे बाधा उत्पन्न करने लगा। इस दौरान मिंटू ने अधिकारी पर हमला बोल दिया और उसने अधिकारी के साथ गाली गलौच करना भी शुरू कर दिया।एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है और हमला करने वाले व्यक्ति को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।