राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के समापन पर रखी गई चित्रकला प्रतियोगिता

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के समापन उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश सरकार तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जिला भाषा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर की ओर से भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग ने एक अक्तूबर को जिला हमीरपुर के विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला  प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने घर में रहकर ही नशामुक्त भारत एवं स्वच्छ भारत इन दो विषयों में से किसी एक पर चित्रांकन कर पेंटिंग को 05 अक्तूबर तक भाषा एवं संस्कृति विभाग के कार्यालय(संस्कृति सदन सलासी ) में  डाक के माध्यम से तथा अभिभावकों के माध्यम से जमा करवाया।
निक्कू राम ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग इकतालीस छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिम अकादमी पब्लिक विद्यालय हीरानगर की अग्रता एवं करिश्मा वर्मा रही।  दूसरे स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की छात्रा दीप ज्योति तथा  डी. ए. वी. पब्लिक विद्यालय हमीरपुर के तेजस वर्मा  रहे। तृतीय स्थान पर पलवी ठाकुर तथा अंशिका शर्मा रहे। जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि इन सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।