कोरोना अपडेटः बुधवार को जिला हमीरपुर में कोरोना के आए चार नए मामले

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। जिला में बुधवार को चार लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। आरटी पीसीआर टैस्ट में इनके पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए लोगों में नादौन उपमंडल के गांव किटपल का 17 वर्षीय युवक और गांव झलान का 37 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। ये दोनों लोग कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण पॉजीटिव निकले हैं तथा पहले से ही गृह संगरोध में रखे गए थे।
इनके अलावा नालटी क्षेत्र के गांव पटयाहू के 39 वर्षीय व्यक्ति और सुजानपुर के वार्ड नंबर 8 के 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। रैपिड एंटीजन टैस्ट में एक महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 61 सैंपल लिए गए, जिनमें से केवल एक पॉजीटिव पाया गया है। यह सैंपल गांव धनेटा की 56 वर्षीय महिला का है। इस प्रकार जिला में अभी तक रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 2093 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 112 पॉजीटिव पाए जा चुके हैं।