आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी । सतलुज जल विद्युत निगम फाउंडेशन एवम भारतीय धरोहर संस्था दिल्ली की तरफ से ग्राम पंचायत निथर घरोली,झली व खड़वेचा की महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी इस कार्यक्रम में आयुर्वेदिक डॉक्टर सुनील शर्मा ने आयुर्वेद के तरीकों से रोगों से बचने के तरीकों बताए साथ में स्वस्थ जीवन के लिए आहार-विहार एवम ऋतु चर्या के महत्व के बारे में बताया गया । इसके अतिरिक्त हमारी जीवन शैली खान पान बच्चों की डाइट कौन से मौसम में क्या खाना है और उसके क्या फायदे व नुकसान है और आज के समय में अपने खान पान से किस तरह से हम कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है जैसे मधुमेह, बबासीर,उच्च रक्तचाप,यूरिक एसिड जैसी बीमारियों के शिकार हो रहे है ।
इस कोरोना काल में किस तरह हम आयुर्वेद से रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ा सकते है इसके लिए आयुर्वेदिक डॉक्टर ने ग्लोई का काढ़ा, तुलसी,काली मिर्च,लोंग, का उपयोग अपनी दिनचर्या में जरूर करना चाहिए । इस जानकारी को सभी महिलाओं ने बड़ी रुचि लेकर सुना इस मौके पर शंकर दत कॉर्डिनेटर भारतीय धरोहर ने सभी महिलाओं को आहार विहार व कोरोना और आयुर्वेद की जानकारी से ओतप्रोत दो पत्रिकाएं भी दी गई । ग्राम पंचायत उपप्रधान प्रमोद ठाकुर ने सतलुज जल विद्युत निगम फाउंडेशन के अपनी तरफ से धन्यवाद दिया कि इतनी लाभदायक जानकारी उपलब्ध करवाई गई ।