Home EDUCATION बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत आनी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका...

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत आनी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

0
3
बेटियां शिक्षा,खेल और राजनीति समेत समाज सेवा में कर रही देश का नाम रोशन-विपाशा भाटिया
सीडीपीओ आनी विपाशा भाटिया ने कहा कि बालिका दिवस का विशेष महत्व है । इस दिवस का मुख्य मकसद समाज को बेटियों के प्रति जागरूक करना है । उन्होंने कहा कि आज बेटियां शिक्षा,खेल,राजनीति समेत समाज सेवा में देश का नाम रोशन कर रही हैं । 
उन्होंने कहा कि पहले महिला या बेटी सिर्फ चूल्हा-चौका , बर्तन तक ही सिमट कर रह जाती थी हालांकि आज के दौर में इसमें भारी कमी आई है और बच्चियां शिक्षित हो रही है और हर तरीके के पुरुषों से किसी मामले में कम नहीं है ।
उन्होंने कहा कि बेटियों को अगर अवसर प्रदान किये जायें तो वह किसी से कम नहीं है ।
वहीं,विपाशा भाटिया ने बताया कि उपमंडल के अधीन 32 सशक्त महिला केंद्रों के तहत बेटियों और महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए विभाग हमेशा प्रयासरत है और सरकार द्वारा संचालित बेटी व महिला उत्थान की योजनाओं व जागरूकता कार्यक्रमों को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है ।