जिला कुल्लू में विभिन्न योजनाओं पर खर्च हुए हैं इतने करोड़ रूपये – गोविंद ठाकुर

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। गत वित्त वर्ष के दौरान कुल्लू जिला में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर 50,25,48,890 रुपये की राशि खर्च की गई है। यह जानकारी शिा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यहां देव सदन में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल भी मौजूद रहे।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि गृह निर्माण अनुदान योजन के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाती व अन्य पिछड़ा वर्ग के 93 परिवारों को एक करोड 15 लाख रुपये का अनुदान मकान निर्माण के लिए प्रदान किया गया। अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत 562 परिवारों को लाभान्वित किया गया है। अंतरजातीय विवाह अनुदान योजना के तहत 16 मामलों में 75 हजार की राशि वितरित की गई है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला में 18465 व्यक्तियों को वृद्धावस्था पेंशन प्रदान की जा रही है जिसपर 29.93 करोड़ की व्यय किए गए हैं। 4379 लोगों को अपंग राहत भत्ता प्रदान करने पर 5.87 करोड़ की राशि खर्च की गई है। विधवा व एकल नारी पेंशन 7119 नारियों को प्रदान की गई है जिसपर 9.60 करोड़ की राशि व्यय की गई है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए 31.18 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत इस साल 34 परिवारों को मकान सुविधा प्रदान की जाएगी। 21727 लोगों को वृद्वावस्था पेंशन प्रदान की जा रही है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। कोई एक पात्र व्यक्ति भी सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।