अंतरराष्ट्रीय स्कीयर्ज आंचल ठाकुर ने नशामुक्त भारत अभियान में युवाओं को किया जागरूक

0
2

युवाओं से अपने समय को किसी न किसी खेल में या निजी व्यवसाय में लगाने का किया आग्रह

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लु। दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो नशामुक्त बनाया जा सकता है समाज को। यह उद्गार अंतरराष्ट्रीय स्कीयर्ज आंचल ठाकुर ने ‘नशामुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए। आंचल ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति विशेष को बल्कि उसके घर परिवार और अंततः समाज को समाज को खोखला बना देता है।
आंचल ने कहा कि सरकार समय-समय पर नशा निवारण अभियान चला रही है। जिला में नशीले उत्पादों की फसलों को नष्ट किया जा रहा है। वे सभी प्रयास किए जा रहे हैं जिससे युवाओं को नशे से दूर रखा जाए। ऐसे अभियानों में जब तक समाज का एक-एक व्यक्ति सहयोग न करें, अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन न करें, तब तक इस बुराई को समाप्त नहीं किया जा सकता।
आंचल ने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों में लगाना चाहिए। प्रत्येक युवा में क्षमता है कि वह प्रदेश व देश के लिए बड़ा योगदान कर सकता है। समाज में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां युवा उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं। इसके लिए केवल दृढ़ इच्छा शक्ति, मेहनत व लग्न की आवश्यकता है। उन्होंने युवा साथियों से आग्रह किया कि वे अपने आप को किसी न किसी खेल में अथवा निजी व्यवसाय में या फिर अध्ययन में व्यस्त रखें। अनावश्यक कुसंगति में पड़कर अपने जीवन को बर्बाद न करें।