आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी । किसान बिल पास होने के बाद इसका विपक्ष चारों ओर विरोध किया जा रहा है। आनी विधानसभा क्षेत्र में भी किसान बिल के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के दिशा निर्देशानुसार प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है।
फलस्वरूप आनी विधानसभा क्षेत्र में भी जोनल अध्यक्षों के नेतृत्व में टीमें गठित कर पूरे विधानसभा क्षेत्र में किसानों को इस काले कानून के प्रति जागरूक किया जाएगा और बिल के विरोध में हस्ताक्षर करवाये जाएंगे उन्होंने बताया कि मंगलवार को आनी कस्बे में रहने वाले किसानों से से हस्ताक्षर करवाये गए।जबकि गांव गांव में कांग्रेस के पदाधिकारियों को दायित्व सौंप दिया गया है। चन्द्रकेश शर्मा ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी मांग करती है कि जब तक किसानों के लिये बनाये गए इस काले कानून में किसानों के हितों को ध्यान में रखकर संशोधन नहीं किया जाएगा, तब तक यह विरोध और यह अभियान ऐसे ही जारी रहेगा।