पुलिस ने महिला और पुरूष बरामद की 108 ग्राम अफीम, गिरफ्तार

0
1

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशा कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिला मंडी का हैं जहां पुलिस ने महिला और पुरूष के पास से 108 ग्राम अफीम बरामद की है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सदर थाना पुलिस टीम ने मंगलवार रात को बिजनी के पास नाका लगाया था। इस दौरान एक युवकऔर महिला को 108 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी कटौला गांव के रहने वाले है।
यह दोनों प्राइवेट वाहन से कटौला से मंडी की तरफ आ रहे थे कि बिजनी नामक स्थान पर पुलिस ने इन्हंे जांच के लिए रोक लिया। तलाशी करने पर इनसे 108 ग्राम अफीम बरामद की गई और पुलिस ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसएचओ विनोद ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इन दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगाए जहां से इन्हें रिमांड पर भेजा जाएगा और पुलिस पूछताछ भी करेगीं।