आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू-मनाली हाइवे पर वैष्णो माता मंदिर के पास एक कार पैरापिट से टकरा गई जिसमें सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि यह कार कुल्लू से मनाली की ओर जा रही थी कि अचानक बुधवार रात के समय यह पैरापिट से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक कार में सवार युवक शिरढ़ का रहने वाला था।
वहीं दूसरी ओर मनाली में भी युवक के फंदा लगाने की घटना सामने आई है। यह घटना भी बुधवार रात की हैं जब 30 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान गंवा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हालांकि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस दोनों मामलों की गहनता से जांच कर रही है। वहीं एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना हैं कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।