किन्नौर के सांगला छितकुल मार्ग पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

0
4

विशेषर नेगी

सांगला । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िला के सांगला -छितुकुल संपर्क मार्ग पर शुशंग नामक स्थान पर एक पिकअप गाड़ी खाई में गिर जाने से  दो युवकों की मौत हुई है। दोनो युवक शिमला ज़िला के समरकोट रोहडू निवासी थे।  एक की पहचान  चालक  नवजीत (22 वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह  के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार थाना सांगला  पुलिस को सूचना मिली कि सांगला छितुकुल  संपर्क सड़क  पर शुशंग नामक स्थान पर एक टेम्परेरी नंम्बर एचपी 2020-टी/आर-1938जी पिकअप गाड़ी खड्ड में गिरी हुई है। जिस पर पुलिस थाना सांगला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया , वहां पर एक व्यक्ति गाड़ी में तथा दूसरा पत्थरों के बीच मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने  आईटीबीपी व स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को खड्ड से निकाला ।दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोनो युवक छितकुल से वापिस आ रहे थे और हादसे का शिकार हुए।