सिसरी से बतोट सड़क के लिए हुआ बस का सफल ट्रायल, लोगों में खुशी की लहर

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। लोक निर्माण उपमण्डल आनी के अंतर्गत हॉल ही में निर्मित ढाई किलो मीटर लम्बी सिसरी से बतोट सड़क की पासिंग के लिए शनिवार को परिवहन निगम की बस का ट्रायल किया गया,जो विभिन्न विभागों के संयुक्त निरीक्षण में सफल रहा। एसडीएम आनी चेत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सिसरी से बतोट सड़क की पासिंग के संयक्त निरक्षण में एसडीएम चेतसिंह के साथ लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ई, केएल सुमन, परिवहन निगम सब डिपो आनी के अड्डा प्रभारी रमेश गुप्ता ,भाजपा नेता रफ्तार ठाकुर,तथा विजन ग्रुप रघुपुर के अध्यक्ष डॉ, चमन ठाकुर सहित अन्य विभागीय प्रतिनिधि, तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें कि सिसरी -बतोट  ढाई किमी सड़क, पहले वन विभाग के अधीन थी,जिसे अब लोनिवि के अधीन कर  सड़क को दरुस्त किया गया और शनिवार को सड़क पर परिवहन निगम की बस का सफल ट्रायल किया गया है।

   इस सड़क के बस योग्य बनने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।सड़क मार्ग से रघुपुर क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोगों को लाभ होगा।स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण के लिए सरकार व प्रशासन का आभार जताते हुए, लोक निर्माण विभाग से इस सड़क जो जल्द लोकार्पित करने की मांग उठाई है।ताकि जनता परिवहन सुबिधा से जल्द लाभान्वित हो सके।