एचपीसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व एचपीसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हरोली दौरे पर दिलखोलकर धन देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद जताया है व उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया है जिन्होंने इस आयोजन को सफल किया । उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी जब भी हरोली आते है तो करोड़ो रुपयों की सौगाते हरोली को देकर जाते है व इस दौरे के दौरान भी उन्होंने हरोली के  विकास को और आगे बढ़ाया है ।

Ads

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का हरोली विधानसभा का  यह सातवाँ दौरा था व उनका हर दौरा ऐतिहासिक हो जाता है क्योंकि जो भी हरोली के लिए उनसे मांगा जाता है उसपर उनके मुख से ” तथास्तु हरोली ” निकलता है क्योंकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी हरोली के विकास को लेकर गम्भीर है व जो बायदा वह जनता से करते है उसको पूरा करते है  । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बज्र आशीर्वाद हरोली पर है जबकि हरोली वासियो जब भी परीक्षा हुई तो हरोली भी जयराम ठाकुर के साथ नजर आई है जिसका लोकसभा चुनावो हरोली में भाजपा को 16 हजार के करीब मतो की बढ़त मिली है जोकि बताती है कि अब हरोली भी जयराम सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है ।

उन्होंने कहा कि हरोली की बेरोजगारी दूर करने के प्रदेश ने जो बल्क ड्रग पार्क के लिए हरोली का चयन किया है जोकि हरोली के एक एक व्यक्ति के लिए गौरव की बात है क्योंकि बल्क ड्रग पार्क की स्थापना होने से हरोली के युवाओं को यहां रोजगार मिलेगा वही हरोली क्षेत्र का काया कल्प भी होगा जिसके लिए जयराम सरकार के प्रयास सराहनीय है । उन्होंने कहा कि टाहलीवाल टूर के दौरान जो भी विकास के लिए मांगे मांगी गई है सब पूरी होंगी व जल्द ही फिरसे जयराम ठाकुर फिर हरोली प्रवास पर आएंगे व हरोली के विकास को शिखर तक पहुंचाएंगे । इस मौके पर जिला भाजपा महामंत्री सरदार अर्जुन सिंह , मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र जसवाल , महामंत्री नरिंदर राणा , गुलविंद्र गोल्डी भी मौजूद थे ।