पुलिस ने घर से बरामद किया नौ किलोग्राम चरस और गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। जिला कुल्लू में पुलिस ने घर के भीतर से ही नौ किलोग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को घर में चरस रखने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके चलते पुलिस ने जिला कुल्लू के सचाणी गांव के एक घर में दबिश दी और छानबीन करने के बाद घर से पुलिस को नौ किलोग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपियों की पहचान 56 वर्षीय काशी नाथ और 63 वर्षीय मोहन लाल के रूप में हुई है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कस रही है तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। उन्होनें कहा कि बीती रात एसआईयू टीम ने दो तस्करों के पास 4 किलो चरस 5 किलो 356 ग्राम गांजा बरामद किया है तथा दोनों ही आरोपियो को कोर्ट में पेश किया जाएगा।