आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला जिला कुल्लु के कालगाा गांव का हैं जहां आज यानि मंगलवार सुबह चार बजे के करीब तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया। आग से पचास लाख रूपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मकान मालिक भी अपने परिवार सहित यहां रहता था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह चार बजे बरशैणी पंचायत के तहत आने वाले कालगा गांव में 10 कमरों वाले तीन मंजिला स्लेट पोश मकान में आग लग गई। देखते ही देखते देस राज पुत्र खेख राम का मकान राख का ढेर बन गया। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रयास किए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि आग की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की इस घटना 50 लाख का नुकसान हुआ है।